मोहाली, सुरेंद्र राणा: पंजाब भाजपा की वरिष्ठ नेता लखविंदर कौर गरचा ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री बीएल संतोष से मुलाकात की। यह जानकारी भाजपा प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभा ने दी.
उन्होंने कहा कि बैठक में लखविंदर कौर गरचा ने पंजाब और आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों और मामलों के संबंध में पंजाब भाजपा की स्थिति और रणनीति के बारे में रचनात्मक चर्चा की और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब को एक सुरक्षित, समृद्ध और प्रगतिशील राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत अच्छी है. पंजाब की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। पंजाब में केंद्र सरकार की परियोजनाएं लगातार युद्धस्तर पर चल रही हैं, केंद्र सरकार पंजाब को अनुदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
+ There are no comments
Add yours