चौथे नवरात्र पर वेव एस्टेट मोहाली में माता की चौकी के अवसर पर जागरण, भंडारे का आयोजन, झांकियां, गरबा रहा मुख्य आकर्षण, माता की भक्ति में डूबे नजर आए सेक्टर 85 और 99 के लोग

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: शारदीय नवरात्रों के अवसर पर मंदिरों में लोगों की खूब भीड़ देखने को मिल रही हैं। इस पावन मौके पर लोग घर पर भी जागरण व माता रानी की चौकियों की स्थापना कर रहे हैं। चौथे नवरात्र के अवसर पर वेव एस्टेट मोहाली में भी दूसरी बार माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें लोकप्रिय भजन गायक कुमार दीपक ने मधुरभजनों की रसधारा से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ सुंदर झांकियाँ, झंडे वाला चलो बुलावा आया है एवम् डांडिया गरबा मुख्य आकर्षण रहा।

इस भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन वेव गार्डन क्लब हाउस पार्किंग में किया गया। इसमें प्रसाद में स्नैक्स एवं लंगर की व्यवस्था सभी भक्तों के लिए की गई थी। वेव एस्टेट के लोगों ने माता की चौकी में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी माता की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। आपको बता दें कि इससे पूर्व 15 अक्टूबर को भी वेव एस्टेट में माता की चौकी का आयोजन किया गया था।
वेव एस्टेट सेक्टर 85 व सेक्टर 99 के लोगों का ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ शामिल होना लोगों की धर्म के प्रति आस्था को दर्शाता हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours