जालंधर में जिंदा जले परिवार के 5 लोग:2 बच्चे शामिल; देर रात घर में फ्रिज का कंप्रेशर फटने से लगी आग

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, जालंधर के जालंधर देर रात एक घर में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 5 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मरने वालों में घर का मालिक भी शामिल है, जबकि उसकी बुजुर्ग पत्नी जो घर से बाहर बैठी थी सुरक्षित बच गई है। मरने वालों की पहचान रुचि, दीया, इंद्रपाल, यशपाल घई और मंशा के रूप में हुई है।

यह घटना जालंधर के अवतार नगर की गली नंबर 12 में हुई। मृतक यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई।

घर के भीतर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल के करीब थी, उनका बेटा-बहू और दो बच्चियों को घर से निकलने का मौका नहीं मिला। जबकि उनकी बुजुर्ग भाभी घर से बाहर बैठी थी, वह सुरक्षित हैं।

फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद घर के साथ-साथ गली में भी गैस फैली हुई थी। घर में गैस के कारण इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी देर रात तक इस पर काबू पाने में लगे रहे। आगजनी की सूचना मिलते ही पहले तुरंत दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, लेकिन आग काबू में न आने पर फिर और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।

2 ने निजी अस्पताल में तोड़ा दम

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ही घर में घर में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने 3 परिवार के सदस्यों को डेड डिक्लेयर कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

अवतार नगर में हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता पहुंच गए। जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने कहा कि जिस घर में हादसा हुआ है वह उनकी कजन सिस्टर थी। वह हादसे से इतने स्तब्ध हैं कि उनके पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। राजन अंगुराल के बाद मौके पर जालंधर के MP सुशील रिंकू पहुंचे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours