चंडीगढ़ (सुरेंद्र राणा) चंडीगढ़ के सैक्टर 56 में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जन जाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 156 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। इस मौके पर आयुष अधिकारी डॉ. मंजू श्री मौजूद रहीं।
डॉ. मंजू श्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वास रोग, स्त्रीरोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि रोगो का परीक्षण एवं निशुल्क किया गया। साथ ही उनको दवाएं भी दी गई।
वहीं शिविर में आने वाले मरीजों क शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इस मौके पर मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप का उद्घाटन वार्ड नंबर 29 के पार्षद मनवर ने किया । हैल्थ चैकअप कैंप डॉ. अनंतजोत कौर, अरुण कपिला, गौरव कौशल, सुनेना , अनुरिता, संदीप, गुरजीत सिंह, वीर सिंह, वरिंदर कुमार, फुरकान अहमद, सुधांशु, श्रुति, स्वाति, सालिनी, जसप्रीत व अन्य भी मौजूद रहे।