शिमला, सुरेंद्र राणा: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के मामले की जांच के लिए गठित प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ में 35 स्थानों पर दबिश दी। एसआईटी ने कांगड़ा, मंडी, ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और सोलन जिले के बद्दी में आरोपी सुखदेव और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। इसके अलावा पंजाब और चंडीगढ़ में भी तलाशी अभियान चला।
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान एसआईटी को मामले से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। एसआईटी ने कई दस्तावेज, संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण व वाहनों को जब्त किया।
+ There are no comments
Add yours