शिमला, सुरेंद्र राणा:शिमला के आनंदपुर में सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस केंद्र का उद्घाटन किया. यह प्रदेश का दूसरा साइंस लर्निंग सेंटर है. इससे पहले पालमपुर में साइंस लर्निंग सेंटर के जरिए बच्चों को रोचक और रचनात्मक तरीके से साइंस की पढ़ाई करवाई जा रही है. शिमला में भी केंद्र की शुरुआत हो चुकी है. यहां एक प्लैनेटोरियम भी बनाया जा रहा है, जिसका कार्य साल 2024 में पूरा होगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस केंद्र की शुरुआत होने के साथ बच्चे रचनात्मक तरीके से साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे. यहां 60 बच्चों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में साइंस की पढ़ाई करवाई जा रही है. जहां ओर जरूरत होगी, वहां इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एशियाई खेलों में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए ख़ुशी के पल है. महिला कबड्डी टीम ने भी एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीता है. इसकी अगुआई हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रितु नेगी कर रही हैं. जो हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने महिला कबड्डी टीम के साथ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
+ There are no comments
Add yours