पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के लुधियाना में मुल्लांपुर के पास मंगलवार देर शाम लोहे के गार्डर से लदी मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के समय मुल्लांपुर के पास रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा था। मालगाड़ी मुल्लांपुर की तरफ जा रही थी। तभी कांटा बदलते समय कुछ डिब्बे डिरेल हो गए। इसकी भनक लगते ही लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका और लुधियाना स्टेशन पर मैसेज देकर हादसे के बारे में सूचित किया।
आनन-फानन एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को मुल्लापुर की तरफ रवाना किया गया और फिरोजपुर लाइन पर दौड़ रही सभी ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया।
सूचना पाकर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और डिरेल मालगाड़ी के डिब्बों को दोबारा से पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया। हादसे के बाद फिरोजपुर लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। रेलवे विभाग के आला अधिकारी देर रात तक मौके पर मौजूद थे। देर रात तक मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश जारी रही।
+ There are no comments
Add yours