मंडी में 8 केंद्रों पर होगी एचएएस परीक्षा, जुलूस-नारेबाजी पर रहेगा प्रतिबंध

1 min read

मंडी: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला की पहली अक्तूबर 2023 को होने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मंडी जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पहली अक्तूबर रविवार को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष व्यवस्था लागू रहेगी।

इसे लेकर जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने  धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार पहली अक्तूबर को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
वहीं, परीक्षा के दिन उक्त अवधि में संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। इस दिन परीक्षा केंद्रों में तथा आसपास किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार इत्यादि घातक हथियार लेकर चलने की मनाही होगी। जिलाधीश ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को परीक्षा स्थलों पर व आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती को कहा है।

यहां हैं परीक्षा केंद्र
मंडी जिले में एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज मंडी, राजकीय आईटीआई मंडी,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला मंडी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी, सरस्वती विद्या मंदिर मंडी और विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बड़सू में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours