शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र पहले आज विधानसभा सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमे संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बताया कि कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पक्ष विपक्ष में प्रदेश हित के मुद्दे उठाने की अपील की है। सोमवार की कार्यवाही दो बजे से शुरू होगी जो सात बजे तक चलेगी। शोकोदगार के बाद प्रश्नकाल होगा। उसके बाद दो विषय चर्चा के लिए लाये गए है जिसमे मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश में आई आपदा पर चर्चा का विषय लाया गया है। उन्हे उम्मीद है कि दोनो दल सार्थक चर्चा करेंगे सभी को समान समय दिया जाएगा जिससे प्रदेश हित के विषयो को उठाया जा सके।
संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सत्र के दौरान सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी। आपदा के दौर से गुजर रहा है जिसमें प्रदेश को और ज्यादा मदद की दरकार है। उन्हें उम्मीद है कि विपक्ष सार्थक चर्चा के बाद इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में सरकार का सहयोग करेगा जिससे प्रदेश को केंद्र सरकार की तरफ से और मदद मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में सरकार के पिछले 9 महीने के फैसलों को उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जवळन्त मुद्दे सदन में उठाये जायेंगे। गारंटीयों पर बात की जाएगी। आपदा में जिन लोगों ने घर गवा दिए उनके लिए सरकार के पास क्या योजना है? सड़के बंद पड़ी है इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होंगी। संस्थानों को बंद करने का मामला सदन में उठाया जाएगा। लोकहित के मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे इसलिए विपक्ष को सदन में ज्यादा मौका मिलना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours