मोहाली (सुरेंद्र राणा) आज भारी बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर वेव एस्टेट मोहाली में भाजपा के प्रदेश मीडिया संयुक्त सचिव हरदेव सिंह उभा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रेस सचिव एडवोकेट डी. एस. विर्क व साथियों नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वेव एस्टेट सेक्टर 85 के सभी सफाई, सुरक्षा, बागवानी व अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को लड्डू खिलाए गए और जल जीरा आदि ड्रिंक्स वितरित किए गए। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर सभी में इतना उत्साह था कि लोगों ने बारिश की परवाह न करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन खुशी-खुशी मनाया ओर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई, शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना ओर प्रार्थना की, और कहा कि प्रधानमंत्री इसी तरह देश के 140 करोड़ लोगों की सेवा करते रहें और देश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाते रहे। इस मौके पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष सत नारायण शर्मा, महासचिव गुलशन सूद, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक गर्ग , कैशियर सीए अनिल गुप्ता, आरसी गोयल, प्रोफेसर रमेश कॉन्गो, रतन जी, प्रमोद धवन, सरपंच हरबंस सिंह, आशु ठाकुर आदि मौजूद रहे।