पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर प्रदेश पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगी। पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 73वें जन्मदिवस पर बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सबका साथ-सबका विश्वास के विचार के साथ देश का नाम दुनिया भर में चमकाने का शुभाशीष दिया और अच्छी सेहत व दीर्घायु होने की कामना की।
प्रदेश भाजपा सुनील जाखड़ ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के जो कार्यकर्ता हैं, भले ही वे राजनीति में सक्रिय न हों, उनका सम्मान किया जाएगा। भाजपा के जिला संगठन के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा, ताकि पार्टी को उनका आशीर्वाद मिलता रहे। कहा कि सभी जिलों में ऐसे नेता-कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है। कहा कि वह खुद भी आज जालंधर जाकर सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने प्रदेश में नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) की मांग के सवाल पर कहा कि वह खुद इस हक में नहीं थे कि कोई सरकारी केंद्रीय जांच एजेंसी पंजाब के अधिकारों में दखलअंदाजी करे। लेकिन, जब बाढ़ ही खेत को खाने लग जाए तो क्या किया जाए। जिन्हें जिम्मेदारी मिली है, उन निगहबान पर निगाह कौन रखेगा।
पुलिस अफसर गैंगस्टरों का साथ दे रहे सुनील जाखड़ ने कहा कि बीते दिनों एक गैंगस्टर के यहां पार्टी में पुलिस अफसरों ने शामिल होकर नाच-गाना किया। पुलिसकर्मी गैंगस्टरों को अपने घरों में उनकी गर्लफ्रेंड से मिलवाते हैं। जेलों के अंदर पुलिस की शह पर चिट्टे का व्यापार चल रहा है। पुराने केसों पर भी हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया, क्योंकि पुराने अफसरों ने न केवल चिट्टे का कारोबार बढ़ाया, बल्कि पंजाब के परिवारों को ब्लैकमेल भी किया।
BSF ने दो पुलिसकर्मी हेरोइन सहित पकड़े
सुनील जाखड़ ने कहा कि दो दिन पहले दो पुलिसकर्मियों को हेरोइन से भरा दो किलोग्राम का पैकेट छिपाकर ले जाते पकड़ा गया। लोगों की मदद से BSF ने उन्हें गिरफ्तार किया। लेकिन पुलिस विभाग ही उनके बचाव में आ खड़ा हुआ । यही कारण है कि फिरोजपुर के ग्रामीणों ने आज भी प्रदर्शन किया है। पंजाब के लोग पूछ रहे हैं कि पुलिस को कौन संभालेगा।
+ There are no comments
Add yours