शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद हिमकोस्ट शिमला हर वर्ष की भांति 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाता आ रहा है। इस वर्ष हिमकॉस्ट के ईआईएसीपी पीसी हब द्वारा विश्व ओजोन दिवस , शोगी शिमला में मनाया गया जिसमें शिमला शहर के आठ स्कूलों के 84 बच्चों ने भाग लिया शहर के मुख्य स्कूलों में जीजीएसएसएस पोर्टमोर, जीजीएसएसएस लक्कड़ बाजार, डीएवी लक्कड़ बाजार शिमला, जीबीएसएसएस लालपानी, ऑकलैंड हाउस स्कूल, लक्कड़ बाजार, लोरेटो कॉन्वेंट, तारा हॉल, शिमला, जीएसएसएस छोटा शिमला, सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला थे। इन बच्चों ने पेंटिंग, स्लोगन, क्विज और स्किट प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डीसी राणा, सदस्य सचिव हिमकास्ट ने बच्चों को ओजोन लेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टीफिकेट तथा मोमेंटोज के साथ पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री सतपाल धीमान संयुक्त सदस्य सचिव हिमकॉस्ट ने अपने भाषण में बच्चो को विज्ञान में रुचि तथा ओजोन का हमारे जीवन पर प्रभाव के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉक्टर एस एस रंधावा, प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफीसर, श्रीमती दीपशिखा कौर सीनियर साइंटिफिक ऑफीसर, श्री मनोज कॉल, साइंटिफिक ऑफिसर तथा हिमकॉस्ट के अधिकारी एवं ईआईएसीपी पीसी हब की टीम उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours