पंजाब: केजरीवाल बोले- डबल इंजन की सरकार मूर्ख बनाने वाला जुमला, मगर नए इंजन की सरकार लोगों के प्रति वचनबद्ध

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेन्दर राणा: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा का नाम लिए बिना जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में बड़े दावों के साथ प्रचार की गई डबल इंजन वाली सरकार वहां के लोगों के लिए घातक साबित हुई है, जबकि नए इंजन वाली सरकार से पंजाब के शासन में इंकलाबी तब्दीली आई है। वह सरकार- उद्योगपति मिलनी के दौरान मोहाली पहुंचे में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों को मूर्ख बनाने वाला जुमला था जबकि नए इंजन वाली सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित और वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत वाले बड़े प्रोजेक्ट पंजाब में औद्योगिक क्षेत्र के सामूहिक विकास के लिए शुरू किए जा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार राज्य की शासन प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार करने के लिए सख्त मेहनत के साथ जुटी हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा किए अथक प्रयासों के फलस्वरूप अब कंपनियां राज्य को छोड़कर जाने के उलट राज्य में निवेश को आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि 450 उद्योगपति पंजाब में अपनी ईकाइयां स्थापित करने अन्य राज्यों से आ चुके हैं। 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिल चुका है। इससे राज्य के 2.86 लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा। 2.75 लाख एमएसएमइज रजिस्टर किए गए हैं, जोकि देश में अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours