पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा: जालंधर की तहसील लोहियां में धक्का बस्ती का हरमेश जिसकी डूबने से मौत हो गई। हरमेश बाढ़ में टूटे घर की ईंटे निकालने नदी में उतरा था।
जालंधर की धक्का बस्ती (लोहियां, शाहकोट) में देर शाम बाढ़ के पानी में से टूटे घर की ईंटें निकालते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। धक्का बस्ती का हरमेश जिसका परिवार बाढ़ के पानी में घर टूटने के बाद खुले आसमान के नीचे रह रहा है, सुबह दोबारा फिर घर घर बनाने के लिए पानी में अपने पुराने आशियाने की ईंटें निकालने के लिए निकला था, लेकिन वह बाहर नहीं आया। देर शाम उसकी डेड बॉडी बाहर आई।
गांव वालों का आरोप है कि बाढ़ में मदद के जो दावे किए जा रहे हैं वह सारे झूठे हैं। यदि जमीनी हकीकत देखनी है तो लोग गट्टा मंडी कासो जहां पर धुस्सी बांध टूटने के कारण घर बह गए, आकर देखें। लोग पानी में टूट कर डूबे पुराने घरों की ईंटों को डुबकियां मार कर बाहर निकाल कर रहे हैं, ताकि परिवारों को दोबारा फिर से छत दे सकें।