शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को देशभर के 70 स्थानों पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान हर एक स्थान पर एक केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेगा। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक शिल्प कौशल के कुशल कारीगरों को लाभ पहुंचाना है। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी ने यह योजना शुरू करने की घोषणा की थी। शिमला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस योजना को लॉन्च करेंगे।
शिमला में नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग द्वारा ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में योजना का लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक इरा प्रभात ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से हाथ से काम करने वाले कारीगरों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहा है। इस योजना के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर स्वयं शिमला में लोगों को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना को पहुंचाया जा सके।
बता दे कि योजना के तहत मोची, धोबी, बढ़ई लोहार, सुनार जैसे अन्य श्रमिकों को पहले चरण में पांच प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपये और दूसरे चरण में दो लाख रुप का ऋण मिलेगा। विश्वकर्मा योजना में कारीगरों और मजदूरों को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षुओं को पांच सौ रुपये का दैनिक स्टाइपिन भी दिया जाएगा। इस योजना में 18 विभिन्न प्रकार के कार्य शामिल हैं।
+ There are no comments
Add yours