पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा अनंतनाग में बुधवार को शहीद हुए न्यू चंडीगढ़ के कर्नल मनप्रीत सिंह का आज उनके पैतृक गांव भड़ोदिया में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। चंडीमंदिर आर्मी कैंट से सुबह 11:30 पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। यहां दोपहर बाद 2 से 2:30 के बीच अंतिम संस्कार किया जाए.
इसके लिए ग्रामीण और प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। गांव के श्मशान घाट और उसके आसपास के इलाके की साफ सफाई की गई है। मोहाली प्रशासन की तरफ से इसकी जिम्मेदारी ब्लॉक माजरी की नायब तहसीलदार जसवीर कौर को दी गई थी। वह पूरी तैयारियों के दौरान मौके पर मौजूद रहीं।
बहादुर थे मनप्रीत सिंह
शहीद कर्नल के साथ पढ़े गांव के दीपक सिंह ने बताया कि मनप्रीत बचपन से ही काफी बहादुर थे। वह जो ठान लेते थे, उसको पूरा करके ही रहते थे। 2021 में ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे आतंकवादियों का सामना किया था और उन्हें ढेर कर दिया था। इसके बाद उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। मनप्रीत सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल के कर्नल थे। सेना की इसी बटालियन ने 2016 में आतंकी बुरहान वानी को ठिकाने लगाया था।