पंजाब दस्तक: पंजाब के अमृतसर में रूरल पुलिस ने एक और ड्रोन जब्त करने में सफलता हासिल की है। यह भी एक मिनी ड्रोन है, जो कम मात्रा में हेरोइन की खेप को सरहद पार करवाने में मदद करता है। पुलिस ने ड्रोन रिकवरी और सूचना के आधार पर 2 तस्करों हरदोरत्न निवासी राजविंदर सिंह उर्फ गोल्डी और रणजीत सिंह उर्फ राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना घरिंडा के SHO ने बताया कि घरिंडा में रहने वाले गोल्डी और राजा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पता चला कि यह दोनों पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में हैं और इन्होंने गांव धनोआ में ड्रोन के माध्यम से खेप गिरवाई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।
+ There are no comments
Add yours