वेव एस्टेट मोहाली में मनाई गई कृष्ण छठ, भजन कीर्तन के साथ ही भंडारे का किया गया आयोजन

मोहाली, सुरेंद्र राणा: वेव एस्टेट मोहाली में आज कृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन कृष्ण छठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भजन कीर्तन व भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें वेव एस्टेट के सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान श्री सनातन धर्म मंदिर एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण भगवान के जन्म के 6 दिन बाद कृष्ण छठ मनाई जाती है। इस उपलक्ष्य पर वेव एस्टेट में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं भजन कीर्तन कर रही है, सुंदर काण्ड का पाठ किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि 2 साल के अंदर वेव स्टेट में मंदिर का निर्माण कर दिया जाएगा।

वही इस दौरान कार्यक्रम की आयोजित उषा गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष यहां पर यह कार्यक्रम किया जाता है। आज कृष्ण छठ का मौका भी है। भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जो वेव एस्टेट के सभी लोगों के सहयोग के द्वारा किया जा रहा है। लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और श्रद्धा भक्ति के अनुसार प्रभु की सेवा में सुबह से ही जुटे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours