Sunday, July 7, 2024
Homeदेशपंजाबपंजाब में पूर्व मंत्री आशु की मुश्किलें बढ़ीं:ED ने लॉकरों में मौजूद...

पंजाब में पूर्व मंत्री आशु की मुश्किलें बढ़ीं:ED ने लॉकरों में मौजूद 4 किलो सोना जब्त किया; रेड में 8.6 करोड़ की संपत्ति मिल चुकी

पंजाब दस्तक, सुरेंदर राणा: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले मामले में नामजद आरोपियों के सीज बैंक लॉकरों से 4 किलो सोने के आभूषण जब्त किए है। इनकी कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपए है।

एजेंसी के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, टीम ने 4 सितंबर को लुधियाना में सीज बैंक लॉकरों के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी ली।

इससे पहले ED ने 24 अगस्त को भारत भूषण आशु और उनके सहयोगियों के लुधियाना, मोहाली, नवांशहर, जालंधर और अमृतसर में 25 स्थानों पर रेड की थी। इस दौरान 6.5 करोड़ जब्त किए थे। वहीं बैंक लॉकरों को फ्रीज किया गया था। अब इस मामले में जब्त और फ्रीज रकम कुल 8.6 करोड़ हो गई।

आय से अधिक संपत्ति पाने के लिए विभाग में किया हेरफेर

जांच एजेंसी को शक है कि आशु और उसके साथियों ने विभाग में हेरफेर कर आय से अधिक संपत्ति बनाई है। इसको लेकर विभाग की टीमों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बरामद हुए सोने का हिसाब लेने के लिए विभाग आरोपियों को जल्द नोटिस कर रहा है।

22 अगस्त 2022 को हुई थी गिरफ्तार

पंजाब के चर्चित ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आशु के खिलाफ 16 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया था। फिर 22 अगस्त 2022 को आशु को सैलून से गिरफ्तार किया गया। करीब 8 दिन विजिलेंस रिमांड के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी पटियाला जेल भेजा गया। इसके बाद जिला अदालत ने आशु की जमानत याचिका को खारिज किया तो उन्होंने पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई।

क्या है टेंडर घोटाले का मामला

आशु और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने टेंडर उन ठेकेदारों को आवंटित किए, जिन्होंने सीवीसी, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार सिंगला के माध्यम से मंत्री (आशु) से संपर्क किया था।

ऐसे में आशु पर आरोप है कि उनके पक्षपात माध्यम से आवंटित ठेकेदारों को अनुचित लाभ मिला, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा। पंजाब सरकार में पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आशु वर्तमान में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

132061
Views Today : 391
Total views : 448449

ब्रेकिंग न्यूज़