वेव एस्टेट मोहाली में 6 सितम्बर को धूम धाम से मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

चंडीगढ़/मोहाली, सुरेंद्र राणा: वेव एस्टेट मोहाली में 6 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी कार्यक्रम शाम 6 बजे 12 नंबर पार्क में शुरू होगा. जिसमें भजन कीर्तन किया जाएगा. जाने माने भजन गायक नवीन शर्मा भजनो के माध्यम से समा बांधेगे. वंही आज मोहाली के सभी श्री सनातन धर्म मंदिरों द्वारा श्री भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में श्री सनातन धर्म मंदिर एवं समाज सेवा समिति सेक्टर 85 और 99 के लोगों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया गया

श्री सनातन धर्म मंदिर एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी कार्यक्रम पहली बार धूमधाम से मनाया जा रहा है वेद स्टेट के लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ने कहा कि इस कार्यक्रम में नवीन शर्मा कृष्ण जरूर से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे. जन्माष्टमी के दिन जो भी बच्चे कृष्ण व राधा रानी स्वरूप में आएंगे उन्हें उपहार दिए जायेंगे.उन्होंने वेव एस्टेट सेक्टर 85 और 99 के लोगों से आग्रह किया कि वे बढ़-चढ़कर जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आशीर्वाद ग्रहण करें.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours