चंडीगढ़ में पिस्टल की दम पर पार्किंग:घर के बाहर एक्टिवा खड़ी करने से रोकने पर दिखाई पिस्टल, घटना सीसीटीवी में कैद

0 min read

चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा: चंडीगढ़ के गांव अटावा में पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में पिस्टल लहराने का मामला सामने आया है। इसका सीसीटीवी वीडियो काफी वायरल हो रहा है। युवक पहले पार्किंग को लेकर झगड़ा करता है। उसके बाद पिस्टल दिखाकर वहां पर मौजूद लोगों को डरा देता है। अब लोग पुलिस पर भी कार्यवाही न करने के आरोप लगा रहे हैं। आरोपी युवक वारदात के बाद से फरार है। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

मामले में शिकायतकर्ता अनिल का कहना है कि जब आरोपी पिस्टल लहरा रहा था तो सभी लोग डर गए थे।मौके से इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की पुलिस ने उस पिस्टल को डमी बताकर आरोपी को छोड़ दिया।अब आरोपी मौके से फरार है। अनिल ने बताया कि आरोपी यहां पर किराए पर रहता है और उनके घर के बाहर हर रोज एक्टिवा पार्क कर देता था। इसको लेकर उनकी मां ने उसे वहां पर एक्टिवा पार्क न करने के लिए बोला था। इस पर वह भड़क गया और पिस्टल से डराने लगा।

मेडिकल करा कर छोड़ा

अनिल ने बताया कि जब मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया था। पुलिस अस्पताल में उसका मेडिकल कराने ले गई थी। वहां पर पुलिस और आरोपी के बीच में कोई बातचीत हुई थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।अब पुलिस उस पिस्टल को डर्मी बता रही है। लेकिन अगर डमी भी है, तो पुलिस के कब्जे में होनी चाहिए। इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने से बच रहा है।

चंडीगढ़ में है पार्किंग की समस्या

चंडीगढ़ शहर को सिर्फ 5 लाख लोगों के हिसाब से बसाया गया था। लेकिन 2051 तक इसकी आबादी करीब चार गुना हो जाएगी। एक आंकड़े के मुताबिक यहां पर 1000 लोगों पर 750 से अधिक गाड़ियां हैं, जो की पूरे देश में सबसे ज्यादा है। चंडीगढ़ शहर में इस वक्त 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां हैं। हर रोज करीब 166 गाड़ियां सड़क पर नई उतर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours