शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। सचिव राकेश कंवर को शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। कंवर के पास पशुपालन और भाषा एवं संस्कृति विभाग भी रहेगा। इनसे कृषि विभाग वापस लिया गया है। सचिव डॉ. अभिषेक जैन को शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी से पदभार मुक्त कर दिया गया है। अभिषेक जैन को गृह एवं विजिलेंस और आईटी विभाग सौंपा गया है। इनके पास सचिव वित्त, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, श्रम एवं रोजगार विभाग और मुख्यमंत्री के सचिव का कार्यभार भी रहेगा। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सचिव सी. पालरासू को कृषि विभाग सौंपा गया है।
इनके पास प्रशासनिक सुधार, सहकारिता और बागवानी विभाग भी रहेगा। सचिव प्रियतू मंडल को तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रियतू मंडल के पास ग्रामीण विकास और पंचायतीराज और मतस्य विभाग भी रहेगा। विशेष सचिव राजस्व सीपी वर्मा को निदेशक भू अभिलेख के पद पर नियुक्ति दी गई है। विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को आयुक्त विभागीय जांच का कार्यभार भी सौंपा गया है। बीबीएन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन को प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का जिम्मा भी सौंपा गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी मनीष कुमार को एडीसी हमीरपुर लगाया गया है।
+ There are no comments
Add yours