सीएम के खराब स्वास्थ्य की अफवाह फैलाने पर पुलि स में शिकायत
शिमला, सुरेन्द्र राणा: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खराब स्वास्थ्य और इलाज के लिए विदेश जाने की अफवाह फैलाने पर शिमला पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। शातिरों ने यह भी तय कर दिया कि कार्यकारी सीएम कौन बनेगा। एक कथित कांग्रेस प्रवक्ता की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को आधार बनाकर जनता को गुमराह करने का काम किया।
इस प्रकरण के पीछे कौन मास्टरमाइंड है, उसे पकड़ने का जिम्मा शिमला पुलिस को दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बलदेव ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी है। बलदेव ठाकुर ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व मुख्यमंत्री सुक्खू के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि शिकायत आई है। छानबीन की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours