पंजाब दस्तक: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने दसवीं-बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। नई जारी डेटशीट के अनुसार स्थगित परीक्षाएं 5 सितंबर से शुरू होंगी। वहीं परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पहले से निर्धारित केंद्रों पर सुबह 10 बजे होगी परीक्षा
PSEB द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षा पहले से जारी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे होंगी। अतिरिक्त जानकारी के लिए स्टूडेंट और उनके परिजन बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और स्कूल लॉगइन पर जाकर भी ले सकते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के 19 जिलों में बाढ़ का असर अधिक होने पर PSEB को दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी। हालात सामान्य होने पर बोर्ड ने नई डेटशीट जारी की है।
+ There are no comments
Add yours