शिमला, सुरेन्दर राणा: हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित 250 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिमला के ढली स्थित एक घर और मंडी जिले के बल्ह में एक प्रतिष्ठित निजी संस्थान में छापे मारे हैं। ईडी के सात अधिकारियों ने शिमला और मंडी में भी इतने ही अधिकारियों ने एक ही समय में सुबह करीब 8:30 बजे दबिश दी। दोनों टीमों ने जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक खातों की पासबुक और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। ईडी की यह कार्रवाई दोपहर बाद तक चलती रही। बताया जा रहा है कि ढली में शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर पर छापा मारा गया है।
उक्त अधिकारी को सीबीआर्ई ने वर्ष 2016-17 में गिरफ्तार किया था। वहीं, बल्ह स्थित एक प्रतिष्ठित निजी संस्थान पर ईडी की दबिश से संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। ईडी की टीम दो इनोवा गाड़ियों (सीएच-02एए-0103) और (पीबी-01सी-0087) से निजी संस्थान पहुंचे। ईडी की कार्रवाई से संस्थान में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, विभिन्न संस्थानों द्वारा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का कथित तौर पर फर्जी लाभ उठाने वाले बहुचर्चित घोटाले के सिलसिले में देश भर के कई संस्थानों पर ईडी ने छापे मारे हैं।
अब तक की जांच में करीब 28 निजी संस्थान छात्रवृत्ति घोटाले में संलिप्त पाए गए हैं। 15 संस्थानों की जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। इसके तहत कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
+ There are no comments
Add yours