मोहाली की एक रसूखदार महिला ने सेक्टर-85 स्थित बुटीक में सूट सिलवाने को दिया। बुटिक संचालक ने सूट सिलाई के 50 हजार रुपये मांग लिए। यह सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। सत्ता पक्ष तक पहुंच थी तो महिला ने मामले की शिकायत पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा से कर दी। इसके बाद कराधान विभाग की टीम ने बुटिक पर छापा मारकर उसे सील कर दिया।
आरोप है कि बुटिक संचालक ने करीब 16 लाख की जीएसटी चोरी की है। हालांकि अब तक किसी अधिकारी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। उधर, सूचना है कि पंजाब सरकार अब घरों में बुटिक चलाने वालों पर सख्ती करने जा रही है। इन्हें अब टैक्स के दायरे में लाने की तैयारी है क्योंकि सरकार को लग रहा है कि बुटीक के नाम पर घरों में चल रही दुकानों से टैक्स चोरी की जा रही है। घरों में चलने वाले बुटीक संचालकों को जीएसटी नंबर लेना पड़ सकता है।
उधर, इस मामले में कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है क्योंकि मामला एक रसूखदार महिला से जुड़ा हुआ है। सरकार भी फिलहाल मामले को दबाने में जुटी है। इस बात का भी खुलासा नहीं किया जा रहा कि बुटीक संचालक के पास इतने महंगे दाम पर सूट सिलवाने कौन गया था। उधर, शहरवासी दिनभर चर्चा करते रहे कि अब तो दर्जी के काम में भी लाखों की कमाई है और इस पर सरकार को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ता है।
+ There are no comments
Add yours