चंडीगढ़, सुरेंदर राणा: चंडीगढ़ PGI और पंजाब यूनिवर्सिटी के डिवाइडिंग रोड पर रविवार को चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडर-टेकिंग (CTU) बस ने राहगीर को कुचल दिया। टायर की नीचे आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बस का ड्राइवर रेड लाइट होने से पहले बस निकालने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान सड़क पार कर रहा व्यक्ति बस के नीचे आ गया।
मृतक की पहचान जिला लुधियाना निवासी बलराज (45) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर PCR और पीजीआई चौकी के पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की जांच की। फिर CTU बस के चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
माता-पिता का इलाज कराने आया था
पुलिस जांच में पता लगा कि बलराज अपने मां-बाप का इलाज कराने के लिए लुधियाना से चंडीगढ़ PGI पहुंचा था। वह बाहर से दवाई लेकर वापस PGI लौट रहा था। उस दौरान ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती होने में चंद सेकेंड बचे थे। इसके चलते बस ड्राइवर ने बस को निकालने की जल्दबाजी में गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। बलराज भी उसी दौरान सड़क पार कर रहा था.
बलराज के सड़क पर आने के दौरान ड्राइवर अपनी तेज रफ्तार बस की अचानक ब्रेक नहीं लगा सका और बलराज की बस के टायर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई।
+ There are no comments
Add yours