कांगड़ा, सुरेंद्र राणा: इस साल की बरसात से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। कई घर ढह गए तथा कई लोगों के मकान के ढंगे ही गिर गए।
क्षेत्र से जब कई लोगों के मकानों के गिरने व नुकसान की सूचनाएं समाजसेवी मुनीष शर्मा को मिली तो उन्होंने राहत के तौर पर करीब डेढ़ सौ तिरपाल विधानसभा क्षेत्र में राजेश परियाल के माध्यम से वितरित करने को दिए।जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। मुनीष शर्मा ने कहा है कि जहां भी कुछ जरूरतमंद लोगों को तिरपाल इत्यादि की जरूरत होगी तो वे उपलब्ध करवाएंगे।
+ There are no comments
Add yours