दक्षिणी मालवा को मिलेगा भरपूर पानी, पंजाब सरकार चार जिलों में करेगी नहर का निर्माण

1 min read

पंजाब सरकार ने दक्षिणी मालवा के चार जिलों फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और फरीदकोट में नहरी पानी की कमी को पूरा करने के लिए हरीके से एक नई नहर बनाने का फैसला किया है। इस संबंध में शुक्रवार को पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बीच हुई मुलाकात में सहमति बन गई है। 

मीत हेयर ने बताया कि राजस्थान फीडर नहर के साथ-साथ केवल पंजाब के लिए नई नहर बनाई जाए। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान राजस्थान के समक्ष पंजाब सरकार की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि पंजाब के दक्षिणी मालवा के चार जिलों फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और फरीदकोट के लिए राजस्थान फीडर नहर के साथ राजस्थान की जगहों पर नई नहर बनाई जाए। इससे पंजाब के इन इलाकों को अपेक्षित नहरी पानी मिल सके। पंजाब की इस मांग पर राजस्थान ने सहमति जताते हुए सैद्धांतिक मंजूरी दी और कहा कि पंजाब सरकार की ओर से इस संबंध में लिखित प्रस्ताव भेजा जाए।

मीत हेयर ने कहा कि इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करके राजस्थान सरकार को भेजने के लिए कहा है, ताकि मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब की टेलों तक नहरी पानी पहुंचाने की वचनबद्धता को पूरी निष्ठा से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान राजस्थान द्वारा अधिक पानी की मांग पर पंजाब सरकार द्वारा असमर्थता जाहिर करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि राजस्थान को अधिक पानी देने के लिए हरीके में पानी का स्तर बढ़ाना पड़ेगा, जिससे पिछला दोआबा क्षेत्र भारी बाढ़ की चपेट के अधीन आ जाएगा। मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं है। इस मौके पर प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours