बिजली महादेव रोपवे के विरोध में प्रदर्शन, सरकार व विधायक के खिलाफ नारेबाजी

1 min read

कुल्लू:जिला कुल्लू में बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के धरने-प्रदर्शन में हजारों लोगों ने रोपवे प्रोजैक्ट का विरोध किया। इस दौरान हजारों लोगों ने 2 किलोमीटर रामशिला से लेकर डीसी कार्यालय ढालपुर तक प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी की। डीसी कार्यालय के बाहर हजारों लोगों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया और डीसी आशुतोष गर्ग के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को बिजली महादेव रोप-वे रद्द करने के लिए ज्ञापन भेजा।

रोपवे से खराहल और कशावरी फाटी के हजारों लोगों के रोजगार को होगा नुक्सान

बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद ने कहा कि बिजली महादेव में रोपवे लगाने से कंपनी और कुछ जनप्रतिनिधियों को फायदा होगा परंतु खराहल और कशावरी फाटी के हजारों लोगों के रोजगार को नुक्सान होगा जिसके लिए जनता इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर के दुकानदारों ने भी इसका समर्थन किया है। बिजली महादेेव में रोप-वे किसी भी कीमत पर लगाने नहीं देंगे। हम आखिरी सांस तक इसका विरोध करते रहेंगे जब तक सरकार इस बिजली महादेव के रोप-वे को रद्द नहीं करती।

बिजली महादेव धार्मिक स्थल इसे रोपवे बनाकर न बनाएं पिकनिक स्पॉट

जिया पंचायत के प्रधान संजीव ने कहा कि हमारे बुजुर्गों के समय से देववाणी सर्वोपरी है। देवता ने गुरवाणी के माध्यम से बिजली महादेव में रोपवे को न बनाने के देव आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक व्यक्ति विशेष से न जोड़ा जाए तथा देव आस्था के नाम पर रोपवे को रद्द किया जाए अन्यथा हम इसके विरोध में आखिरी सांस तक लड़ेंगे। स्थानीय दुकानदार प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि बिजली महादेव में रोपवे विरोध में बाजार बंद हैं। बिजली महादेव धार्मिक स्थान है, ऐसे में रोपवे बनाकर उसे पिकनिक स्पॉट न बनाए। उन्होंने कहा कि देव आस्था के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए सरकार रोपवे का निर्माण न करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours