पंजाब दस्तक, सुरेन्दर राणा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ‘मेरा बिल’ जीएसटी एप लॉन्च किया। इसमें जरिए ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ स्कीम लॉन्च की गई है। इसमें कम से कम 200 रुपए की खरीद के बिल अपलोड कर सकेंगे। पंजाब सरकार द्वारा हर महीने 7 तारीख को लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें 10 हजार रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे। पहला ड्रॉ अक्टूबर में निकाला जाएगा।
सीएम ने कहा, राज्य में 29 टैक्सेशन जिले हैं और हर जिले में अधिकतम 10 इनाम दिए जाएंगे। इस तरह हर महीने 290 इनाम दिए जाएंगे। यह इनाम वस्तु-सेवा के लिए अदा किए टैक्स के पांच गुना के बराबर होगा, परंतु यह इनाम अधिकतम 10 हजार रुपए तक के मूल्य का होगा। उन्होंने कहा कि विजेताओं की सूची टैक्सेशन विभाग की वेबसाइट पर दी जाएगी और उन्हें मोबाइल एप के जरिए सूचित किया जाएगा। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इससे राज्य में टैक्स चोरी बंद करने में मदद मिलेगी।
+ There are no comments
Add yours