शिमला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब हर सोमवार को सचिवों के साथ बैठक करेंगे. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. बैठक में विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ फ़ीडबैक लिया जायेगा पर समीक्षा की जायेगी. आज हुई बैठक में मुख्य रूप से आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की गई और आपदा प्रभावित क्षेत्रों को राहत देने के दिशा निर्देश दिए गए.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की जब वह शिमला में होंगे तो हर सोमवार सचिवों के साथ बैठक का विभागों की समीक्षा करेंगे. आज आपदा पर चर्चा की गई.
जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं उनको राहत पहुंचाई जायेगी. आपदा से निबटने के लिए सरकार जरूरी मशीनरी की भी खरीद करेगी. क्योंकि समरहिल में आपदा के बाद रेस्क्यू में बड़ी मशीनरी न होने की वजह से देरी हो रही है. इसको ध्यान में रखकर सरकार नए बदलाव कर रही है.
.
+ There are no comments
Add yours