शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के लिए तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में 20 और 21 अग्रस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 22 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शनिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच राजधानी शिमला में दोपहर बाद बादल झमाझम बरसे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला रहा। राज्य के कई भागों में 25 अगस्त को मौसम खराब रहने के आसार हैं।
राज्य में 562 सड़कें ठप
प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 562 सड़कें शनिवार शाम तक ठप रहीं। 253 बिजली ट्रांसफार्मर और 107 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। शनिवार को चंडीगढ़-मनाली एनएच को मंडी से पंडोह तक छोटे वाहनों के लिए बहाल किया गया। पंडोह से आगे वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 32 मील के पास भारी दलदल के कारण सुबह 5:00 से 10:00 बजे तक बंद रहा। औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 शनिवार सुबह 7:00 बजे बंद हो गया। दोपहर बाद हाईवे को अस्थायी तौर पर छोटे वाहनों के लिए खोला गया। शिमला-धर्मशाला एनएच बिलासपुर एम्स के समीप शनिवार सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक बंद रहा।
मानसून में अब तक 338 की मौत
इस साल मानसून सीजन में 24 जून से 19 अगस्त तक 338 लोग जान गंवा चुके हैं। 323 घायल हुए हैं। 2173 घर ढह गए हैं और 9721 को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा 298 दुकानें 4571 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राज्य में 8075.44 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। राज्य में भूस्खलन की 113 और अचानक बाढ़ की 58 घटनाएं सामने आई हैं।
+ There are no comments
Add yours