शिमला, सुरेंद्र राणा: समरहिल में शिवबावडी में मलबे से कड़ी मशक्कत के बाद एक और शव निकाला गया है. अभी तक मलबे से 16 शव निकाले जा चुके हैं. बालूगंज स्कूल में तैनात PTI का शव बरामद हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन कल भी रहेगा जारी. आज टीम ने दो शव बरामद किये है. चार और शवों के मलबे में होने की आशंका है.
बता दे कि सोमवार को समर हिल के शिव बावड़ी के पास सुबह के समय भूस्खलन के बाद मंदिर इसकी चपेट में आ गया था जहां 20 के करीब लोग दब गए थे। इस दर्दनाक हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं। लोग अभी नम आंखों से अपनो के आखिरी दीदार का इंतजार कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours