शिमला, सुरेंद्र राणा: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले एक माह के दौरान प्रदेश में भारी बारिश से हुई तबाही से जल शक्ति विभाग को दो हजार करोड़ रुपये की क्षति हुई है। भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को शीघ्र ही केंद्र सरकार को अवगत करवाया जाएगा। वह बुधवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस से सूबे में क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की मरम्मत एवं रखरखाव कार्य की प्रगति और बहाली के संबंध में जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे थे।
अग्निहोत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में आगामी 48 घंटे के भीतर सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधिकारी स्वयं क्षेत्रों का दौरा करें और निरंतर कार्य प्रगति की निगरानी करें। आपदा के दूसरे चरण में भी जलापूर्ति एक बड़ी चुनौती है, इसलिए विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक रहेगी। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल योजना की बहाली को अधिक समय लग रहा है, वहां पर टैंकरों तथा अन्य वैकल्पिक माध्यमों से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
+ There are no comments
Add yours