शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहरी व शिमला ग्रामीण में 14 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे। शिमला में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिर रहे हैं। इसको देखते हुए विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। एडीएम शिमला शहरी भानु गुप्ता व ग्रामीण निशांत कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
आदेशों के अनुसार शिमला शहरी ग्रामीण के हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध सभी सरकारी व निजी स्कूल 14 अगस्त को बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह मंडी जिले में भी 14 अगस्त को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में डीसी मंडी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours