चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के छह मील में देर शाम चलती ऑल्टो कार पर पत्थर गिरने से एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल है। कार में चार लोग सवार थे। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। मंडी के छह और नौ मील में बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है। इसे देखते हुए हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
उधर, शिमला-कालका NH पर भी शोघी – तारादेवी के बीच देर शाम भारी लैंडस्लाइड से यातायात ठप्प हो गया। मलबे को हटाने का काम चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours