सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने की खुशी में शिमला में हाटी आभार समारोह का किया गया आयोजन

शिमला, सुरेंद्र राणा: सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने के अवसर पर आज शिमला में हाटी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, सुखराम चौधरी, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक रीना कश्यप उपस्थित रहे। वन्ही इस मौके पर हजारों की संख्या मे हाटी समुदाय के लोगों ने भाग लिया व समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने पर खुशी जताई।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिला के हाटी समुदाय कि पिछले लगभग 56 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है। जिसके लिए उन्होंने सिरमौर जिला के लोगों को शुभकामनाएं दी।

जयराम ठाकुर ने बताया कि जब वे मुख्यमंत्री बने थे तो सिरमौर जिला के लोगों की यह मांग थी कि हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिलाया जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रयास शुरू किए जिसमें केंद्र सरकार के सहयोग से आज यह सफल हो पाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं के भरपूर समर्थन से आज हाटी समुदाय की लगभग 6 दशक पुरानी मांग पूरी हो पाई है। उन्होंने बताया कि यह कार्य किसी राजनीतिक मंशा से हटकर हाटी समुदाय के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पूरा किया गया है जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours