रसोई का बिगड़ा बजट, सब्जियों पर महंगाई की मार, कई सब्जियां 150 पार

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा:सब्जियों पर महंगाई की जबरदस्त मार है। कई सब्जियां 150 के पार हैं। ऐसे में सभी घरों को बजट बिगड़ गया है। सब्जियों की महंगाई का कारण मैदानी क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां खत्म होना और पहाड़ की जो स्थानीय लोग लगा लेते थे, वह बारिश से खराब हो गईं और जो बची हैं वह अगले माह तक आएंगी।

सबसे ज्यादा परेशानी मध्यम वर्गीय परिवारों को आ रही है। क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवार का बजट थोड़ी सी महंगाई से गड़बड़ा जाता है। वहीं सब्जी मंडी के थोक भाव और बाजार में बिक रही सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है। बाजार में बिक रही सब्जियां दो गुना अधिक दामों में बिक रही हैं।

यह रहे बाजार और मंडी में सब्जियों के दाम किलो में

सब्जी सोलन मंडी बाजार

आलू 18-21 35-40

टमाटर 83-129 140-160

प्याज 18-22 30-35

बैंगन 40-45 60-65

भिंडी 28-30 35-40

खीरा 12-40 30-80

अदरक 160-170 180-200

गोभी 40-50 80-100

शिमला मिर्च52-65 90-100

करेला 40-45 60-70

मूली 18-20 40-45

गाजर 22-25 40-45

लहसुन 75-120 100-140

मटर 80-100 120-130

अरबी 32-35 50-60

बीन 50-60 80-90

मशरूम 100-120 130-140

निम्न स्तर का टमाटर भी 160 में

अचानक सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। बारिश के बाद कुछ दाम बढ़ जाते थे पर इतनी महंगी पहली बार हुई है। टमाटर सोलन में ही तैयार होता है, लेकिन इसके बावजूद भी टमाटर 160 रुपये तक बिक रहा है। जबकि यह टमाटर भी बहुत निम्न स्तर का है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours