धर्मशाला, अभय: हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज खेले गए लड़कियों के डबल फाइनल मुकाबले में कांगड़ा की भारती और रितिका हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से पाखी और परीक्षा की जोड़ी को पराजित किया। बैडमिंटन में हिमाचल चैंपियन बने विजेताओं को हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव मुनीश शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मनित किया।
इससे पूर्व आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश, कांगड़ा के कर्ण और शिमला की प्रज्ञा वर्मा तथा पाखी ने फाइनल में जगह बनाई।
लड़कों के वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को जबकि कांगड़ा के कर्ण ने ऊना के आदित्य शर्मा को कड़े मुकाबलों में पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
लड़कियों के वर्ग के एकल सेमीफाइनल मुकाबलों में शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने कांगड़ा की भारती शर्मा को और शिमला की ही पाखी ने हमीरपुर की रितिका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
लड़कों के डबल सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रणव चंदेल और शिवांश ने सोलन के अक्षिव दत्ता और मृणाक को जबकि जतिन और कर्ण की जोड़ी ने आर्यन और दिवंश राणा की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
लड़कियों के डबल सेमीफाइनल मुकाबलों में पाखी और परीक्षा की जोड़ी ने मंडी की गरिमा और पलक की जोड़ी को जबकि भारती और रितिका की जोड़ी ने शिमला की प्रज्ञा और यक्षिता की जोड़ी को हराया।
मिक्स डबल मुकाबलों में कांगड़ा की भारती और कर्ण की जोड़ी ने प्रणव और यक्षिता कि जोड़ी को जबकि शिवांश और प्रज्ञा की जोड़ी ने जतिन और रितिका की जोड़ी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस बीच आज हिमाचल व पंजाब गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र राना, निदेशक ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ एजुकेशन विजेता चौधरी, अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की निदेशक कृष्णा अवस्थी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ वरुण गुप्ता और धर्मशाला के डीएसपी तिलक ने भी चैंपियनशिप में पहुंच कर शटलर्स का उत्साहवर्धन किया।
हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, अशोक ठाकुर, महासचिव रमेश ठाकुर और कांगड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विलास हंस ने कहा कि इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी नार्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिमाचल के प्रतिनिधित्व करेंगे।
+ There are no comments
Add yours