मोहाली, सुरेंद्र राणा: श्री सनातन धर्म मंदिर एंड वेलफेयर सोसाइटी का पंजीकरण हो गया है। श्री सनातन धर्म मंदिर एंड वेलफेयर सोसायटी अब रजिस्टर्ड सोसाइटी बन गई है जो आगामी दिनों में मंदिर निर्माण कार्य के लिए प्रमुखता से काम करेगी। सोसाइटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के गठन के कम समय के अंतराल में ही इसका पंजीकरण हो गया है। यह वेव एस्टेट के सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि सोसाइटी जल्द ही चिन्हित जगह पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करेगी। सेक्टर 85 और 99 के सभी लोगों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। कार्यकारिणी इसके लिए जल्द प्रयास करेगी।
वहीं सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ स्वयंभू नेता भी प्रकट होकर कामों का श्रेय लेने की कोशिश के साथ अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। लेकिन वेव एस्टेट के सभी लोग जानते है कि यह उनके सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ है।
+ There are no comments
Add yours