हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन लोगों ने नुकसान किया है, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी। प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है, हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती।
नूंह के नलहरेश्वर मंदिर के बाहर फायरिंग का वीडियो मिला है, जो 31 जुलाई का है। इसमें दंगाई पहाड़ी से श्रद्धालुओं पर फायरिंग कर रहे हैं और पुलिस खुद को बचाती नजर आ रही है।
इसी मंदिर से धार्मिक यात्रा शुरू हुई थी, जो 600 मीटर आगे ही पहुंची थी कि हिंसा भड़क उठी।
नूंह हिंसा में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 2 होमगार्ड शामिल हैं। 26 FIR दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तनाव को देखते हुए नूंह, फरीदाबाद और पलवल में 5 अगस्त तक इंटरनेट बैन है। हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात हैं। राज्य सरकार ने केंद्र से पैरामिलिट्री की 4 और कंपनियां मांगी हैं।
+ There are no comments
Add yours