पंजाब, सुरेंद्र राणा: मौसम विभाग ने पंजाब में बुधवार से पांच दिन के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत बुधवार को सूबे के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद अगले चार दिन यानी तीन से छह अगस्त तक अधिकतर जिलों में तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश होगी।
इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। उधर मंगलवार केवल लुधियाना में 64.0 एमएम और रोपड़ में 3.0 एमएम की बारिश हुई। पंजाब के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा। इससे तापमान में 1.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। सबसे अधिक 38.8 डिग्री का तापमान समराला का दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा।
वन्ही हिमाचल में भी तीन से सात अगस्त तक मौसम खराब आर रहेगा। इसके लिए भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
+ There are no comments
Add yours