चंडीगढ़ में नूंह हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन:मृतकों के परिवार को एक करोड़ और घायल को 20 लाख मुआवजा देने की मांग

1 min read

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा; चंडीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नूंह में हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ परिषद के अध्यक्ष सुरेश राणा ने घटना को साजिश और सुनियोजित बताया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि घटना में मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार एक करोड़ और घायल व्यक्ति के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।

परिषद के मंत्री अंकुश गुप्ता ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला फूंका गया है। घटना के हर एक दोषी को पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके आरोपी जिस भाषा में समझते हैं, उन्हें उसी भाषा में समझाया जाए।

इससे पहले बुधवार को पंचकूला में भी हिंदू समाज ने एकत्रित होकर नूंह में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन किया। एक समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी कर घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वही प्रदर्शन के दौरान हिंदू एकता और हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर सख्त टिप्पणी की गई। उन्होंने सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा पूरे प्रदेश में हिंदू समाज द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

सोमवार को नल्हड़ शिव मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा पर सोमवार को कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। इसमें होमगार्ड के 2 जवान शहीद हो गए थे। धीरे-धीरे यह हिंसा हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी तक भी पहुंच गई।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours