पंजाब, सुरेंद्र राणा:पंजाब सरकार जहां नई स्पोर्ट्स नीति में नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सुविधाएं दे रही है, वहीं उन पुराने खिलाड़ियों का भी ख्याल रखा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। सरकार ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु 40 वर्ष से ऊपर हो चुकी है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, सिल्वर या ब्रांज मेडल हासिल किया है, उन सभी को पेंशन उपलब्ध कराएगी। यानी एक निश्चित राशि इन खिलाड़ियों को हर महीने बैंक खातों में पेंशन के रूप में दी जाएगी।
सरकार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल करने वालों के लिए 15 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक पेंशन निर्धारित की है।
किसको हर माह कितनी पेंशन
ओलिंपिक मेडल विनर को 15,000 रु.
एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल विनर को 7,500 रु.
नेशनल गेम्स मेडल विनर को 5,000 रु.
देश व पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पेंशन देने का फैसला किया गया है। पेंशन के लिए किसी भी प्रकार की वार्षिक आय संबंधी शर्त या नियम नहीं तय किए हैं। बस खिलाड़ी की उम्र 40 साल से ऊपर निर्धारित की गई है।’
– गुरमीत सिंह मीत हेयर, खेल मंत्री
+ There are no comments
Add yours