हिमाचल CM के प्रिंसिपल एडवाइजर को एक्सटेंशन:8 IAS 16 HAS की ट्रांसफर, एडिशनल चार्ज भी दिया गया; ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग

1 min read
हिमाचल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने प्रिंसिपल एडवाइजर टू CM राम सुभग सिंह को एक साल का सेवा विस्तार दिया है। राम सुभग सोमवार को ही रिटायर हुए हैं। उन्हें प्रिंसिपल एडवाइजर टू CM पद पर एक्सटेंशन दी गई।
शिमला, सुरेंद्र राणा: सरकार ने 8 IAS, 14 HAS के तबादला आदेश तथा 2 HAS को एडिशनल चार्ज दिया गया। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव पर्सनल डॉ. अमनदीप गर्ग को सचिव फॉरेस्ट का एडिशनल चार्ज सौंपा है।

सचिव शिक्षा डॉ. अभिषेक जैन को गृह व विजिलेंज डिपार्टमेंट का एडिशनल चार्ज, सचिव सी पालरासू को हॉर्टीकल्चर, मंडलायुक्त शिमला कदम संदीप वसंत को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का एडिशनल चार्ज सौंपा है। संदीप कदम के रजिस्टार का कार्यभार संभालने के बाद राजेश शर्मा इससे भारमुक्त हो जाएंगे।

विशेष सचिव सीपी वर्मा को उद्योग विभाग का एडिशनल चार्ज, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर सिरमौर मनीष कुमार को विशेष सचिव वित्त के अलावा डायरेक्टर स्टेट ऑडिट का अतिरिक्त कार्यभार और SDM कांगड़ा नवीन तनवर को ADC भरमौर लगाया है।

14 HAS अधिकारियों को भी इधर से उधर किया
SDM मंडी अश्वनी कुमार को SDM कुल्लू लगाया है। SDM शिमला राहुल चौहान को GM धर्मशाला स्मार्ट सिटी, SDM कुल्लू प्रशांत सरकैक को अतिरिक्त निदेशक हिप्पा शिमला व उन्हें खादी बोर्ड के CEO का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है।

शिमला स्मार्ट सिटी के GM अजीत भारद्वाज को SDM मंडी, जोगिंद्र बैंक के उशजीएम लायक राम को एडीएम सिरमौर, केवल शर्मा को जिला उद्योग केंद्र सोलन के GM पद से बदलकर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सरकारी सभाएं शिमला, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला बीआर शर्मा को अतिरिक्त निदेशक शिक्षा, धर्मशाला स्मार्ट सिटी की GM पूजा चौहान को चंबा मैडिकल कालेज में संयुक्त निदेशक लगाया है।

अतिरिक्त आयुक्त मंडी नगर निगम शशीपाल शर्मा को SDM गगरेट ऊना, SDM भरमौर नरेंद्र कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन और इस पर पर तैनात कविता ठाकुर को SDM सोलन, SDM गगरेट सोमिल गौतम को SDM कांगड़ा, RTO कुल्लू प्रकाश चंद को संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान मनाली और इस पद पर तैनात राजेश भंडारी को RTO कुल्लू लगाया गया है.

राजेश कौशिक को कृषि निदेशक प्रमोट किया
एडिशनल डायरेक्टर एग्रीकल्चर राजेश कौशिक को प्रमोशन दी गई है। उन्हें कृषि निदेशक प्रमोट किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours