शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हिमाचल रसोई रेस्टुरेंट में 18 जुलाई को एलपीजी रिसाव से ही धमाका हुआ था। मामले की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएसएल) जुन्गा के विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल का विश्लेषण करने पर विस्फोटों के लिए इस्तेमाल होने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित की थी जिसमे गैस रिसाव धमाके की वजह सामने आई थी। अब घटना की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार एलपीजी सिलेंडर के रिसाव के बाद यह विस्फोट हुआ है।
+ There are no comments
Add yours