भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे टी-20 जैसा रहा:इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली, ईशान किशन का अर्धशतक; कुलदीप ने झटके 4 विकेट

1 min read

खेल: भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 5 विकेट की जीत हासिल की। यह टीम इंडिया की विंडीज पर लगातार नौवीं जीत है। विंडीज को भारत पर आखिरी जीत 2019 में चेन्नई के मैदान पर मिली थी। तब कैरेबियंस ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था।

इस जीत से इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।

बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 114 रन पर ऑल आउट हो गई। 115 रन का टारगेट टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

घर में भारत के खिलाफ सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई वेस्टइंडीज टीम

वेस्टइंडीज ने होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले, टीम 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ 121 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह विंडीज का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम 2018 में तिरुवनंतपुरम में 104 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी।

ईशान का अर्धशतक, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा की जगह ओपन करने उतरे ईशान किशन और कुलदीप यादव ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। ईशान किशन (52 रन) ने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक जमाया, जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours