पंजाब दस्तक: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। इस बार BSF के जवानों ने जहां तकरीबन 5.6 करोड़ रुपए की हेरोइन को जब्त किया है, वहीं खेप उठाने के लिए आए तस्कर को अपना मोटरसाइकिल छोड़ भागना पड़ा। मोटरसाइकिल के आधार पर तस्कर की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
BSF ने यह खेप अमृतसर बॉर्डर के सरहदी गांव मोदे से बरामद की है। BSF के जवानों को सूचना मिली थी कि भारतीय तस्कर के लिए पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की खेप आयी है। जिसे भारतीय तस्कर उठाने के लिए पहुंचा है। जिसके बाद BSF के जवान सतर्क हो गए और मोदे के खेतों से ड्रोन के माध्मय से फेंकी खेप को बरामद कर लिया। यह खेप बोतलों में भरकर फेंकी गई थी। दोनों बोतलों पर हुक लगे थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई हो सकती है।
खेप मिलने के बाद BSF के जवान सतर्क हो गए और इलाके को घेर लिया। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल रिकवर किया। BSF के जवानों का अनुमान है कि यह मोटरसाइकिल तस्कर का हो सकता है, जिस पर वह इस खेप को लेने पहुंचा था। स्थानीय पुलिस की मदद से मोटरसाइकिल मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
फोरेंसिक जांच के लिए भेजी खेप
BSF के जवानों ने दोनों बोतलों को रिकवर कर जब उसका भार तोला तो कुल वजन 885 ग्राम था। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 5.6 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल खेप को रिकवर करके जांच के लिए फोरेंसिक विभाग को भेज दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours