गुरदासपुर में 125 करोड़ की हेरोइन मिली:महिला समेत 3 गिरफ्तार, श्रीनगर से लेकर आए, स्विफ्ट कार में 17 पैकेट, एक में 17 किलो ड्रग्स

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: पंजाब के गुरदासपुर जिले की दीनानगर पुलिस ने 125 करोड़ की हेरोइन की खेप पकड़ी है। साथ ही इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जिनकी पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव जखेपाल जिला संगरूर, उसकी दोस्त संदीप कौर उर्फ हरमन पत्नी परमिंदर कौर निवासी गांव मीमसा जिला संगरूर और कुलदीप सिंह उर्फ काला पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव गुड़दी जिला मानसा के रूप में हुई है। वह अमेरिका में बैठे ड्रग तस्कर मनदीप सिंह धालीवाल के कहने पर श्रीनगर से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे थे।

फेसबुक से हुई तस्कर धालीवाल से दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर कार नंबर PBQ-1679 से 17 पैकेट मिले, जिनमें करीब 125 करोड़ की 17.960 किलोग्राम हेरोइन मिली। आरोपी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की और कुलदीप सिंह उर्फ काला ने वर्ष 2017 में लुधियाना में एक शराब की फर्म में हिस्सेदारी डाल काम करना शुरू किया गया था और संगरूर में शराब सप्लाई करते थे। इस दौरान बिक्रमजीत सिंह की संदीप कौर से मुलाकात हुई, जाे दोस्ती में बदल गई। कुछ समय बाद बिक्रमजीत सिंह की फेसबुक के जरिए जिला मोगा के अमेरिका में बसे मनदीप सिंह से फ्रेंडशिप हो गई और आपस में व्हाट्सएप के जरिए बातचीत होती रही।

बड़ा काम और पैसे दिलाने का लालच देकर फंसाया

बताया जा रहा है कि मनदीप सिंह ने बिक्रमजीत सिंह से श्रीनगर घूमने की कई बार बात कही। उसने बिक्रमजीत को कोई बड़ा काम और ज्यादा पैसे दिलाने की बात करके अपने जाल में फंसा लिया। कुछ दिन पहले मनदीप सिंह ने बिक्रमजीत सिंह को श्रीनगर जाने के लिए कहा। वह 23 जुलाई को अपने साथी कुलदीप सिंह के साथ उसकी स्विफ्ट कार में श्रीनगर जाने के लिए रवाना हुए। कुलदीप सिंह ने जाते समय अपनी दोस्त संदीप कौर को भी साथ ले लिया। रात जम्मू में गुजारने के बाद अगले दिन वह श्रीनगर पहुंचे। 25 जुलाई को मनदीप सिंह ने अमेरिका से बिक्रमजीत सिंह को व्हाट्सएप कॉल किया।

शुगर मिल के पास नाके पर चैकिंग में मिली हेरोइन

मनदीप ने बिक्रम को बताया कि उसका आदमी उनसे मिलने आएगा। वह जो कहे, उसे फॉलो करना। दोपहर को एक व्यक्ति मनदीप सिंह का हवाला देकर उनकी स्विफ्ट कार ले गया और 2 घंटे बाद कार वापस लौटा गया। 26 जुलाई की सुबह वे तीनों श्रीनगर से वापस रवाना हुए। जब पठानकोट के पास पहुंचे तो मनदीप सिंह ने उन्हें फिर कॉल करके जालंधर की बजाय अमृतसर पहुंचने के लिए कहा। अमृतसर जाते समय जब वह बुधवार रात को दीनानगर में पनियाड़ शुगर मिल के पास पहुंचे तो वहां SSP डॉ. आदित्य वॉरियर, NDPS व नारकोटिक्स DSP सुखपाल सिंह नाके पर मिले।

धालीवाल अमेरिका से पंजाब में चलाता ड्रग रैकेट

पुलिस नाके पर उन्हें चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान कार से 17 पैकेट हेरोइन बरामद हुई। SSP गुरदासपुर हरीश ओम प्रकाश दयामा ने बताया कि इस ड्रग रैकेट का सरगना मनदीप सिंह धालीवाल अमेरिका से ड्रग रैकेट चला रहा है। अब पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर पूरे मामले की तफ्तीश करेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours